Friday, May 13, 2016

अमित शाह का सोनिया पर पलटवार- जब UPA ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया, तब कहां था देशप्रेम?

चुनावी रैली को संबोधि‍त करते अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार किया है. केरल में चुनावी रैली को संबोधि‍त करते हुए शाह ने कहा कि सोनिया गांधी ने पिछले दिनों भावुक भाषण दिया और खुद को देशप्रेमी बताया, लेकिन वह यह जानना चाहते हैं कि जब यूपीए के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ तब उनका देशप्रेम कहां था?
त्रिसूर में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, 'अभी अभी सोनिया जी केरल आईं. बात करते-करते भावुक, इमोशनल हो गईं. सोनिया जी ने बताया कि उनकी देशभक्ति‍ पर शंका की जा रही है. आपके नेतृत्व में केंद्र में 10 साल सरकार चली, 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ, उस समय आपका देशप्रेम कहां गया?'
अमित शाह ने कांग्रेस शासन पर आरोपों के बाण चलाते हुए कहा कि अगर वह कांग्रेस के कार्यकाल में घोटालों की लिस्ट पढ़ने लगे तो सात दिन का समय भी कम पड़ जाएगा. राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'हमारा एजेंडा केरल से यूडीएफ और एलडीएफ दोनों को जड़ से उखाड़ना है.'
'युवाओं को नहीं मिला मौका'
शाह के केरल से युवाओं के पलायन का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'अगर केरल के युवाओं को उचित मौका और रोजगार के अवसर दिए जाते तो दिल्ली और मुंबई जाने के लिए मजबूर नहीं होते.' उन्होंने आगे कहा, 'केरल में देश की सबसे अधि‍क शि‍क्षि‍त युवा आबादी है. वह दुनियाभर के आईटी एक्सपर्ट्स को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं.'
सोनिया ने किया था पीएम पर वार
गौरतलब है कि 9 मई को तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी रैली में बोलते हुए सोनिया गांधी भावुक हो गई थीं. उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान में जियेंगी और हिंदुस्तान में ही मरेंगी. सोनिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका जन्म भले ही इटली में हुआ, लेकिन वह बहू के तौर पर भारत आईं और अब यहीं मरना भी चाहती हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी मेरे देशप्रेम को नहीं समझ सकते. वह मुझसे मेरा भारत प्रेम नहीं छीन सकते.'

No comments:

Post a Comment