मदर्स डे स्पेशल: इन सितारों ने कुछ इस अंदाज में अपनी मां को किया विश
Sun, 08 May 2016 06:34 PM (IST)
नई दिल्ली(जेएनएन)। मदर्स डे के इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मां के साथ सोशल साइट पर फोटोज पोस्ट करते हुए बेहतरीन मैसेज लिखे हैं। इनमेें सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, मधुरी दीक्षित सरीखे कई स्टार शामिल हैं। आईए नजर डालते हैं उनकी इस तस्वीरों और मैसेज पर।
आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान के साथ अपनी ये खूबसूरत फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों के चेहरे की खुशी और मां बेटी के बीच का खास रिश्ता देखने को मिल रहा है। फोटो के साथ आलिया ने लिखा है, 'मेरे शब्दों को बयां करने के लिए ट्विटर पर भी जगह कम पड़ जाएगी। बस बेहद आसान लब्जों में 'शुक्रिया'।
"Men are what their mothers made them."-Ralph Waldo Emerson thank you Mom !❤️#HappyMothersDaypic.twitter.com/Zfkb4hmylT
जैकलिन फर्नांडिस ने अपनी मां के साथ एक फोटो पोस्ट की हैं। उनकी मां की गोद में ये छोटी ही बच्ची कोई और नहीं बल्कि जैकलिन हैं, जोकि बेहद क्यूट लग रही हैं। उन्होंने अपनी मां के लिए ये फोटो पोस्ट करते हुए बहुत सारा प्यार दिया है।
करण जौहर ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ ये खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां को माथे को चूंमते नजर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment