Monday, May 9, 2016

बीमारी को बनाया ताकत, बन गई बिजनेस वुमन, जानें इस लड़की की कहानी

चेंगदु की रहने वाली डेंग मेई।


चेंगदु। कहा जाता है कि दुनिया में कुछ भी बिना मतलब के नहीं होता, अगर आपकी कोई कमजोरी है तो उसे भी आप अपने अच्छे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ चीन में चेंगदु की रहने वाली 24 वर्षीय युवती डेंग मेई ने कर दिखाया है। वे बिजनेस वुमन बन गई हैं। दरअसल, मेई ओसीडी (ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर) से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उन्हें हमेशा सफाई को लेकर चिंता रहती है। लेकिन इस कमजोरी को बना लिया ताकत...
मेई ओसीडी से इस कदर परेशान थीं कि अगर वे सफाई नहीं करतीं तो वह कोई और काम भी नहीं कर पाती हैं और बहुत ही बैचेनी महसूस करने लगती हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी इस कमजोरी को ताकत बना लिया। अब वे चेंगदु के अमीर लोगों के घरों में जाकर उनका वार्डरोब मैनेज करती हैं। वह यह काम पिछले कई वर्षों से कर रही हैं और उनके काम को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि उनके कस्टमर्स की संख्या 100-150 हो गई है।
इतना ही नहीं एकबार वार्डरोब मैनेज करने के वो 1000-1500 रुपए लेती हैं। मेई को यहां प्रोफेशनल वार्डरोब डिजाइनर का नाम दिया गया है। भविष्य में वो जल्दी ही अपना एक स्कूल शुरू करने वाली हैं, जहां वे छात्रों को वार्डरोब मैनेजिंग की क्लास दिया करेंगी।

No comments:

Post a Comment