Sunday, May 8, 2016

उत्तराखंड : शक्तिपरीक्षण से पहले नए स्टिंग में हरीश रावत पर फिर लगे MLAs को रिश्‍वत की पेशकश के आरोप

NDTV इंडिया
OPEN
Advertisement

उत्तराखंड : शक्तिपरीक्षण से पहले नए स्टिंग में हरीश रावत पर फिर लगे MLAs को रिश्‍वत की पेशकश के आरोप

उत्तराखंड : शक्तिपरीक्षण से पहले नए स्टिंग में हरीश रावत पर फिर लगे MLAs को रिश्‍वत की पेशकश के आरोप
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में 10 मई को होने वाले शक्तिपरीक्षण से दो दिन पहले आज सामने आए नए स्टिंग ऑपरेशन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तरफ से कांग्रेस विधायकों को समर्थन की एवज में कथित रूप से 25-25 रुपये दिलाने का खुलासा करते दिखाई दे रहे द्वाराहाट से पार्टी विधायक मदन बिष्ट ने बागी पार्टी विधायक हरक सिंह रावत और कुछ अन्य के खिलाफ उन्हें धमकाने संबंधी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------
हरीश रावत का BJP पर आरोप: MLAs को धमकी दी जा रही, मेरे फोन टैप किए जा रहे

-----------------------------------------------------------------------------------------------------

पुलिस को दी शिकायत में रावत के पक्ष में वोट नहीं देने की धमकी दी
यहां के राजपुर के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सामंत ने बताया कि फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। सामंत ने कहा, बिष्ट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हरक सिंह रावत तथा कुछ अन्य लोगों ने उन्हें 10 मई को प्रदेश विधानसभा में होने वाले शक्तिपरीक्षण के दौरान रावत के पक्ष में मतदान नहीं करने की धमकी दी है।

विधायक बिष्‍ट को स्टिंग वीडियो सार्वजनिक कर देने की कथित धमकी
उसमें कहा है, 'हरक सिंह तथा अन्य लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि हरीश रावत के पक्ष में मतदान करने पर उनका (बिष्ट) स्टिंग वीडियो सार्वजनिक कर देंगे, जिससे उनकी छवि खराब हो जाएगी।'

आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment