ब्रेकिंग न्यूज़ जूनागढ़
❤जूनागढ़ गिरनार "रोप-वे" की महत्वाकांक्षी परीयोजना को लगशक्ति हे मंजूरी की मुहर
जूनागढ़ ही नहीं बल्कि गुजरात की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी "रोप-वे" परीयोजना की मंजूरी अब आखरी चरण है तब बुधवार को संसद की पर्यावरण उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ही में होने जा रही है। और उम्मीद है की इस बार मंजूरी मिल ही जायेगी।
इस बारे में जूनागढ़ के सांसद राजेश चुडासमा ने जानकारी देते हुवे बताया की पर्यावरण उच्चस्तरीय बैठक में अलग अलग विभाग के बड़े सनदी अधिकारी बैठते है। चुडासमा ने बताया की इस बार रोप-वे का मुद्दा एजेंडा में भी सामिल है। और आशा हे इस बार रोप-वे परियोजना को मंजूरी मिलहि जायेगी।
जूनागढ़ के लिए अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए सांसद राजेश चुडासमा अहम् रोल अदा कर रहे हे। राजेशभाई रोप-वे की मंजूरी के लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से खास भेट करके योजना को साकार करने की मांग की थी।
रोप-वे का काम कर रही उषा ब्रेकों कंपनी के प्रोजेक्ट हेड दीपक कपनिस ने बताया की यह आखरी मंजूरी है और जैसे ही मंजूरी की मुहर लगेगी रोप-वे का काम तुरंत सुरु होगा। कपनिस ने बताया की इस मंजूरी के बाद गुजरात सरकार का नोटिफिकेशन जारी होगा और काम सुरु हो जायेगा
जूनागढ़ के पवित्र गिरनार पर्वत पर रोप-वे परियोजना साकार होने से जूनागढ़ ही नहीं बल्कि पुरे गुजरात के पर्यटन उद्योग को बहोत बड़ा बूस्ट मिलेगा।
Source.. Whatsapp
No comments:
Post a Comment